बांडी नदी में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, कई समय से हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
पाली
जिला मुख्यालय के होकर गुजर रही मुख्य बांडी नदी में हो रहे अनगिनत अतिक्रमण पर प्रशासन सतर्क हुआ ,आज पाली एसडीएम ललित गोयल एवं तहसीलदार सुरेंद्र कुमार एवं नगर परिषद जाब्ता मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मशीनों द्वारा निर्माणाधीन अतिक्रमण को हटाए गए
तो वहीं कुछ लोगों ने अपने निजी संपत्ति पर खातेदारी भूमि होने का दावा किया और एसडीएम को कागजात सोपे तो वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए पाली एसडीएम ने बताया कि नदी प्रवाह एवं डूब क्षेत्र में एवं आसपास में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तुरंत प्रभाव से इन अतिक्रमण को हटाया जाएगा
नगर परिषद उड़न दस्ते जाब्ता द्वारा आज नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया तो वहीं एसडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय के समस्त क्षेत्रों से होकर गुजर रही इस बांडी नदी पर हो रहे और पूर्व में हुए अतिक्रमण को इसी माह हटा दिया जाएगा
पाली ब्यूरो सुरेश पंवार
8824139978