HomeMost Popularअब पुलिस की तरह पीआरडी जवान भी दिखाएंगे अपनी कार्यकुशलता, करेंगे हर...

अब पुलिस की तरह पीआरडी जवान भी दिखाएंगे अपनी कार्यकुशलता, करेंगे हर चुनौती को स्वीकार

ब्रेकिंग न्यूज
जनपद सीतापुर

अब पुलिस की तरह पीआरडी जवान भी दिखाएंगे अपनी कार्यकुशलता, करेंगे हर चुनौती को स्वीकार

नैमिशारण्य की तपो भूमि के ललिता देवी मंदिर चक्र तीर्थ को जाने वाले हर रास्ते पे अपनी ड्यूटी बे खूबी से निभा रहे है पी आर डी के जवान इस तपती धूप में भी अपने फर्ज और अपने कार्य को अच्छे से रहे है
बताते चलें हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जो हर तरह की मदद करने के लिए पीछे नहीं हटते है और
योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह पीआरडी जवानों को दक्षता प्रशिक्षण देकर हर परिस्थितियों से लड़ने के गुर सिखा कर इन्हें दक्ष किया गया है। जिससे पुलिस की तरह अब पीआरडी जवान भी राइफल चलाने के साथ-साथ आपदा के समय में भी अपनी कार्यकुशलता को लेकर अलर्ट रहेंगे
पी आर डी अरविंद कुमार की बाइट सीतापुर से राहुल तिवारी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular