बुलट मोटर साईकिल पाँच लाख रूपये की डिमांड पुरी न होने पर विवाहिता को मार पीट कर घर से निकाला।
पति समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने दहेज मे पाँच लाख रुपये व बुलट मोटर साईकिल की डिमांड पुरी न होने पर मार पीट कर घर से निकाल दिया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र हल्का न० एक के गांव करनपुर निवासी निजाकल ने अपनी पुत्री नूरवी की शादी एक साल पूर्व गुलड़िया मोहम्मद हुसैन निवासी मुन्शी के पुत्र तस्लीम के साथ मुस्लिम रितीरिवाज के अनुसार हुई थी।और अपनी हैसियत के मुताबिक निजाकल ने काफी दान-दहेज भी दिया था। आरोप है,कि दहेज लोभी ससुराली दहेज के रुप मे पांच लाख रुपये व बुलट मोटर साईकिल की मांग कर रहे थे।और इसके लिए विवाहिता नुरवी पुत्र निजाकल को आये-दिन प्रताड़ित करते थे। पाँच लाख रुपये व बुलट मोटर साईकिल की माँग पूरी न करने ने मार पीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता अपने मायके आई,और कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस ने पति तस्लीम देवर जीशान ,इमरान ,जेठ आरिफ ,सास जैवुनिशा ,ससुर मुन्शी ,नन्द साईदा ,जेठानी उजमा निवासी गुलड़िया मोहम्मद हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।