विजय निरंकारी सागर
दिनांक 11 जून 2022
समस्त मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग की जाए एवं सुरक्षा के अन्य आवश्यक उपाय भी किए जाएं।उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए ।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , समस्त अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार , जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत समस्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग कराएं उन्होंने कहा कि यदि मतदान केंद्र पर बाउंड्री वाल है तो उस बाउंड्री वॉल पर गेट लगा होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए मतदान केंद्र के चारों तरफ बांस बल्ली की बैरिकेडिंग कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्र पर दो दरवाजे हो जिसमें एक दरवाजे से अंदर जाने एवं दूसरे से बाहर निकलने की व्यवस्था सुनिश्चित हो ।उन्होंने मतदान केंद्रों पर अन्य आवश्यक सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ।उन्होंने प्रमुख रूप से कहा कि समस्त मतदान केंद्रों पर धूप बरसात के पानी से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं साथ ही प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित हो ।उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान दल के लिए रुकने की एवं उनकी स्वल्पाहार , भोजन पेयजल की भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने निर्देश दिए कि यदि आवश्यक होता है तो सभी मतदान केंद्रों का पुनः भौतिक सत्यापन करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस बल के साथ समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अपराधियों पर 107 ,16 की कार्रवाई कर उनको बाउंड ओवर करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील सहित अन्य मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ निरंतर मतदान केंद्रों कीपेट्रोलिंग भी करें।