विजय निरंकारी सागर
सागर 12 जून 2022
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अरूण कुमार सिंह के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनीष भट्ट के मार्गदर्शन में ‘‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर श्रम विभाग, सागर के समन्वय से रविवार को मजदूर क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर व आम चौराहे पर जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया।
उक्त जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हर्षवर्धन धाकड़, श्री आशीष शर्मा, सहायक श्रमायुक्त श्री भागवत प्रसाद, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, विद्यालय के प्राचार्य श्री एच.पी.साहू, चाइल्ड हेल्पलाईन समन्वयक श्री मोनू मोरिस, युवा विकास मंडल की संचालिका वेरोनिका फ्रांसिस, प्रमिला मोर्य एवं श्रम विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एन.जी.ओ. के समस्त कर्मचारीगण, मजदूर, आम नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।
उक्त जागरूकता शिविर में न्याधीश श्री हर्षवर्धन धाकड़ द्वारा बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित नागरिकों को बच्चों से मजदूरी न करवाये जाने और उन्हें शिक्षित किये जाने हेतु अपील की गई। न्यायाधीश श्री आशीष शर्मा द्वारा बाल श्रम कराये जाने संबंधी कानून में दाण्डिक प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला एवं सहायक श्रमायुक्त श्री भागवत प्रसाद द्वारा मजदूरों के हितार्थ संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी लोगों को प्रदान की गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल द्वारा बताया कि निर्धन व असहाय मजदूर वर्ग के व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता व योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के हकदार होते हैं और वे इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण से कभी भी संपर्क स्थापित कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर आम लोगों को जागरूक करने हेतु ग्राम-गडोली खुर्द माध्यमिक विद्यालय सागर से जागरूकता रैली प्रारंभ की गई जो कि प्रमुख चौराहे से निकाली गई, इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाईन टीम द्वारा बाल श्रम कानून के संबंध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
तदोपंरात माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर उक्त जागरूकता रैली का समापन किया गया। साथ ही बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समितियों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।