HomeMost Popularबरेली के मुडिया जागीर में हजरत बैरामशाह मिंया का उर्स शुरु,...

बरेली के मुडिया जागीर में हजरत बैरामशाह मिंया का उर्स शुरु, उर्स में दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है।

मुडिया जागीर में हजरत बैरामशाह मिंया का उर्स शुरु, उर्स में दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है।
देवरनियां। कोतवाली स्थित नगर पंचायत देवरनियाँ के कस्बा मुंडिया जागीर में हजरत बैराम शाह दादा मियां की मजार पर आठ दिवसीय उर्स मेला शुरु हो गया है। जिसमें दंगल का भी आयोजन किया गया है।जिसने कयी नामचीन पहलवानों की कुश्तियां हुई।
दंगल का उद्घाटन नगर पंचायत के चैयरमैन प्रत्याशी मोह कलीम अंसारी ने फीता काटकर किया। इस दंगल में दूर दराज से बङे बङे नामचीन पहलवान आए है। जिसमें पहले दिन चंदौसी के पहलवान रिजवान ने कानपुर के बंटा पहलवान को दस मिनट की कुश्ती में चित कर खूब वाहावही लुटी।
मुंडिया जागीर में हजरत बैराम शाह दादा मियां की मजार पर आठ दिवसीय उर्स का आयोजन कमेटी अध्यक्ष हसीब अहमद कुरैशी की देख रेख में कराया जा रहा है।जोकि पन्द्रह जून तक चलेगा। बारह जून को जलसा,तेरह जून को शेरगढ के कव्वाल ताहिर किश्ती तथा चौदह जून को तसलीम आरिफ की कव्वाली का कार्यक्रम है। व पन्द्रह जून को कुलशरीफ होगें। उर्स में मेले का भी आयोजन किया गया है।जिसम दंगल का भी आयोजन किया जा रहा है। यह दंगल नजीउल्ला पहलवान ठेकेदार की देखरेख में कराया जा रहा है। इस दंगल मे कुश्ती की शुरुआत मोहम्मद कलीम अंसारी ने दो पहलवानो का हाथ मिलवाकर कराई।
दंगल के प्रथम दिन दिल्ली के साबिर पहलवान व बनारस के अनुज पहलवान की कुश्ती ह काफी पैंतरे के बाद बराबर पर छुटी, दूसरी कुश्ती इस से ज्यादा नामचीन चंदौसी के नामचीन पहलवान रिजवान पहलवान ने बंटा पहलवान को चारो खाने चित कर दिया। इसके अलावा भी कयी कुश्तियां हुई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular