HomeMost Popularहरदोई मे शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए योगा...

हरदोई मे शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए योगा अवश्य करें:- आकांक्षा राना

शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए योगा अवश्य करें:- आकांक्षा राना

रिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला

*एंकर*-प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर आज 14 जून 2022 को हरदोई जनपद के शहीद उद्यान में अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती एवं अध्यक्ष नगर पालिका सुखसागर मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रातः 06 बजे शहीद उद्यान में मुख्य अथिति, अध्यक्ष नगर पालिका, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, पीडी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ल अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति आदि सहित एक हजार से अधिक महिला पुरूषों ने संयुक्त रूप से योगा किया। अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि योगा करने से शारीरिक एवं मानसिक क्रियायें निरन्तर संचालित रहती है जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है। उन्होने कहा प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए योगा अवश्य करना चाहिए। अमृत योग सप्ताह के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में आज अमृत योग सप्ताहक शुभारम्भ अवसर पर प्रातः 07 बजे जनपद की समस्त नगरीय निकायों, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, प्राथमिक एवं उच्तर माध्यमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों, हैल्थ वेलनेस सेंटर, योग सेंटर आदि स्थानों पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला एवं पुरूषों ने भाग लेकर योगा किया गया।

*वीओ:-*
उन्होने बताया कि इसी तरह 20 जून तक प्रत्येक गांव, मजरों, वार्डो एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा अमृत योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कराकर लोगों को योग करने के प्रति जागरूक किया जायेगा और 21 जून 2022 को अष्टम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पुनः समस्त नगरीय निकायों, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत, महाविद्यालय, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, प्राथमिक एवं उच्तर माध्यमिक विद्यालय, आयुष चिकित्सालयों, हैल्थ वेलनेस सेंटर, योग सेंटर आदि स्थानों पर अमृत योग सप्ताह दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और पूरे सप्ताह में शासन के लक्ष्य के अनुरूप सात लाख लोगों को योगा कराया जायेगा।
——————————-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular