*मो,9412463163*
*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*गंगा में नहाते समयँ 2,बच्चों की गंगा में डूबकर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र है जहां थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया कला में जेष्ठ पूर्णिमा के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।गंगा नदी की कटरी स्थित ग्राम नगरिया कला में सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं का आवा गमन प्रारम्भ हो गया जहाँ श्रद्धालुओं के साथ 17, बर्षीय शिवम एवँ उसका 12,बर्षीय भाई मुनेन्द्र भी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुँचे।शिवम व मुनेन्द्र स्नान के दौरान गहरे पानी में जा पहुँचे जो कुछ देर बाद उभरते-डूबते दिखने पर गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद दोनों को बहार निकाला जहाँ श्रद्धालुओं व ग्रामीणों का ताँता लग गया।घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों बच्चों को इलाज हेतु स्वास्थय केन्द्र फरीदपुर भेजा जहाँ डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टियों के चलते थाना पिहानी के ग्राम पँचम पुर्वा से थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया कला निबासी फूफा,तेजपाल के यहाँ मेहमानी में आए थे जिनकी आज जेष्ठ पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान दौरान गहरे पानी में डूबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।थाना पुलिस ने दोनों मृतकों का पँचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।ग्राम नगरिया कला में गंगा घाट पर घटित हुई उक्त दर्दनाक घटना से रिश्तेदारों,परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं ग्रामीणों की आँखें भी नम हो गयीं।बताते चलें कि पूर्व गंगा स्नान के दौरान चौबारी में आस्था की डुबकी लगाते समयँ पत्रकार के 16,बर्षीय पुत्र समेत तीन की डूबकर कर मौत हुई थी घटना में एक महिला भी शामिल थी।