परेशानी का सबब बने गड्रडे को पाटने के लिए एसडीएम से मिले कस्बे वासी।
पत्र देकर की गड्रडा पाटने की मांग।
देवरनिया। नगर पंचायत देवरनिया मे गुनाह रोड स्थित वस्ती के बाशिन्दे गड्रडे की वजह से परेशानी झेल रहे हैं। लोगों ने बरसात शुरू होने से पहले गड्रडे को पाटने की मांग एसडीएम से की है।
एसडीएम बहेडी को दिये गये। पत्र मे कस्बा देवरनिया के गुनाह रोड स्थित वस्ती के लोगों असलम,बाबू, सुलेमान,अफसर अली,नसीम,शाहिद खां,शमशुद्धीन,मैसर अली,जाबिर,मोहम्मद अजीम,मोहम्मद शदाब आदि का कहना है,कि रकवा 368,372,373 जोकि गड्डडे मे है।मछली पालन होने की वजह से पानी भरा रहता था।आबादी से सटा होने के कारण बरसात मे पानी घरों मे भर जाता है।और मकान ढहने का खतरा बना रहता है। कयी वर्ष पूर्व इस गड्डडे मे डूबकर दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। साथ ही आने-जाने की समस्या भी बनी रहती है।
मंगलवार को इस समस्या को लेकर वस्ती के लोग सभासद मुस्तफा उर्फ लल्ला खां से मिले,और उनकी अगुवाई मे एसडीएम बहेडी को परेशानी का सबब बने उक्त गड्डडे को पाटकर रास्ता बनाने की मांग के बाबत एक ज्ञापन दिया। एसडीएम पारुल तरार ने अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर जल्द समस्या के निदान का भरोसा दिया है।
फोटो—- परेशानी का सबब बने गड्रडे के किनारे स्थित मकान,व कटान किया हुआ कच्चा रास्ता।