HomeMost Popularसीतापुर मे45,000/- रुपये, 35 ATM कार्ड व चार पहिया वाहन सहित 4...

सीतापुर मे45,000/- रुपये, 35 ATM कार्ड व चार पहिया वाहन सहित 4 अंतर्राज्जीय अपराधी गिरफ्तार*

[14/06, 2:44 pm] A

*सीतापुर*

*45,000/- रुपये, 35 ATM कार्ड व चार पहिया वाहन सहित 4 अंतर्राज्जीय अपराधी गिरफ्तार*

दिनांक 14.06.22

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश के अनुसार आज
दिनांक 14.06.22 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री पीयूष सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम व कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर 4 चारो अपराधियों के ऊपर अलग-अलग संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया इसके पहले और भी घटनाएं की है जिन के विषय में साइलेंट गाड़ी जा रही है चारों अपराधियों के कब्जे से 45,000/- रूपये नगद बरामद, 35 अदद ATM कार्ड, 2 अदद नम्बर प्लेट, 3 अदद मोबाइल, एक अदद हुंडई वरना कार बरामद हुए है । अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे स्थित ए. टी. एम. मशीन पर आने वाले ग्राहकों से नजर बचाकर उनके पिन को देख लेते है व किसी बहाने से ग्राहक के ए.टी.एम. कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के अन्य ए.टी.एम. कार्ड से बदल कर अन्य किसी ए. टी. एम. मशीन पर जाकर नगद रूपये निकालने एवम् शॉपिंग कर फ्रॉड कर लिया जाता है।
अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर के अतिरिक्त अन्य जनपदो व महाराष्ट्र में भी उक्त प्रकार की घटनायें की गयी है, जिनके संबंध मे जानकारी की जा रही है

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10, 000/- रुपये के नगद इनाम रखा था घटना के विषय की पूरी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के द्वारा दी गई

*ओपी शुक्ला सीतापुर*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular