नाबालिग को ब्लैकमेल कर अशलील मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए कप्तान से लगाई गुहार।
पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के हल्का न० चार में एक गांव निवासी एक व्यक्ति का आरोप है,कि थाना भोजीपुरा के गांव मैमोर निवासी हसीब उसकी नाबालिग लडकी को अशलील मैसेज भेजकर दबाब बना रहा है। और धमनियों दे रहा है।
कप्तान को दिये शिकायती पत्र मे व्यक्ति का आरोप है,कि उक्त युवक ने एक दिन उसकी व पत्नी की गैरमौजूदगी मे धर मे धुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और अपने फोन मे फोटो लेकर अब ब्लैकमेल कर रहा है।और अशलील मैसेज भेज कर धमका रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देवरनियाँ पुलिस ने नही की कार्यवाही तो कप्तान न्याय की लगाई गुहार देवरनिया पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।