*छुट्टी के बाद भीषण गर्मी में खुले स्कूल, पहले दिन कम दिखी रौनक*
जनपद बरेली मीरगंज _ गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से सरकारी स्कूल खुल गए। स्कूल जाते बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही थी। वहीं स्कूलों में गेट पर खड़ी होकर शिक्षिकाएं बच्चों का इंतजार करते दिखाई दीं। स्कूलों में आज पहला दिन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रधानाध्यापको ने स्कूल में साफ-सफाई के साथ उत्सव के संबंध में सारी तैयारियां पूर्ण कर रखी थी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गर्मी की छुट्टियों के बाद गुरुवार से खुल गए। बता दे कि यह पहली बार है जब स्कूलों को 15 दिन पहले ही खोल दिया गया। वरना इससे पहले यूपी में सरकारी स्कूल 1 जुलाई से खोले जाते थे। इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। विद्यालयों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं, जो बुधवार को पूरी हो गई हैं। कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में सुबह 7.30 से 1.30 बजे तक संचालित होंगे। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई 7.30 से 12.30 बजे तक चलेगी, वहीं शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को 1.30 बजे तक स्कूल में रुककर प्रवेश आदि का कार्य करना है। स्कूलों में सुबह प्रार्थना व योगाभ्यास होगा और 10 से 10.15 तक मध्यावकाश रहेगा। मीरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ठिरिया खुर्द में स्कूल गेट पर खड़ी होकर शिक्षिकाएं व शिक्षक प्रधानाध्यापक संतोष कुमार,मोहम्मद यूसुफ स०अ० ,संगीता स०अ०,तरुणा सिंह स०अ० बच्चों का इंतजार कर रही थी,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट