मीरगंज नेशनल हाईवे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार बड़े वाहन में जा घुसी पांच लोग घायल
जनपद बरेली मीरगंज _ नेशनल हाईवे पर आज सुबह हुआ बड़ा हादसा , ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर दूसरे बड़े वहान में जा घुसी, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे कार में बैठे सभी गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से भिजवाया बरेली अस्पताल,
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पांच बजे मीरगंज नेशनल हाईवे अनुबिस डिग्री कॉलेज के पास हुआ बड़ा हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से दूसरे बड़े वहान में जा घुसी जिससे कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, सभी लोग हिमाचल प्रदेश से लौट रहे थे कार में सवार सभी लोग बरेली फरीदाबाद इज्जत नगर के रहने वाले हैं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भूरी, सहाना और फैज यदि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है, विगत दिनों भी दिल्ली से आ रही कार पेड़ से जा टकराई उसमें सवार लोग बाल बाल बचे नेशनल हाईवे पर एक न एक हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट