ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता सौरभ सिंह
जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
शहजहापुर के मीरानपुर कटरा मे तेज रफ्तार से आं रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को रौंदा
मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
आपको बताते चलें आज मीरानपुर कटरा मे एनएच 24 नेशनल हाईवे पर
जैतीपुर मोटर रोड क्रॉसिंग के दौरान बरेली की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया जिसके दौरान मोटरसाइकिल चालक के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
जब यह घटना देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने की बाइक सवार चालक की मौत हो चुकी थी इसकी तत्काल सूचना थाना कटरा पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मृतक की सनाखत की मृतक का नाम प्रदीप एडवोकेट थाना गढ़िया रंगीन ग्राम पंचायत अमरेली का बताया जा रहा है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के भेजा गया इसकी सूचना जब घर वालों मिली घर के परिवार मे कोहराम मंच गया और अपने पीछे प्रदीप कुमार रोते विलखते परिवार को छोड़ कर चला गंया