डिवाइडर पर चढ़कर पलटी पिकअप, पीछे से घुसी कार कई लोग हुए घायल
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के सामने आज सुबह 5 बजे बरेली की ओर से फतेहगंज पश्चिमी की ओर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई तभी पीछे से आ रही कार पिकअप में घुस गई जिस कारण चालक समेत कार में बैठे कई लोग घायल हो गए पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से खिरका सीएससी अस्पताल भेज दिया कार चालक की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया जबकि चार लोग केवल चोटिल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए दोनों वाहनों को पुलिस ने थाने में खड़ा कर रखा है,
मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप जो बरेली से खाली आम की क्रेट लेकर रामपुर की तरफ जा रही थी ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण फतेहगंज पश्चिमी राधा कृष्ण मंदिर के पास पिक अप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई उसी समय पीछे से आ रही कार पिकअप में घुस गई जिसमें कार में बैठे चालक समेत 5 लोग घायल हो गए जिला मेरठ के किठौर निवासी चालक नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से खिरका सीएससी अस्पताल भेज दिया चालक नूर मोहम्मद गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी चार लोग प्राथमिक उपचार करने के बाद अपने घर चले गए पिकअप के चालक और हेल्पर फरार हो गए पुलिस ने कार और पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट