बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत।
परिजनों ने बाइक चालक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के वसुधरन जागीर-गिरधरपुर रोड पर एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग की इलाज को जाते समय रास्ते में मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में वसुधरन जागीर-गिरधरपुर रोड पर गांव इटौआ निवासी मेवाराम 58 बर्षीय रोड किनारे अपने खेत में आम के पेड नीचे गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठे थे। तभी अचानक गांव निवासी शकील अहमद उर्फ चन्दा पुत्र लहीक अहमद वसुधरन जागीर की तरफ से तेज गति से लापरवाही से बाइक चलाता हुआ आया, और रोड किनारे बैठे बुजुर्ग मेवाराम को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया । जिसमें बाइक की टक्कर में मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गये।जिसे सूचना पर देवरनियां पुलिस ने इलाज को वरेली भिजवाया, जहां रास्ते में घायल बुजुर्ग मेवाराम की मौत हो गयी ।
जिस पर दुर्घटना में मृत्यक मेवाराम को बाइक से टक्कर मारने के आरोप में मिरतक के पुत्र लालाराम ने बाइक चालक व UP-25BA-9557 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को देवरनियां पुलिस को तहरीर दी है।