रिपोर्ट दीपक कुमार
नवाबगंज रिछौला पुलिस चौकी में एक पत्रकार को पीटे जाने की घटना को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने आज नवाबगंज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में संस्था अध्यक्ष ने उन दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है वह उस पीड़ित पत्रकार के ऊपर जो फर्जी मुकदमा दबंगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सत्ता के दबाव में लेकर दर्ज कराया है उस फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग की है और दबंगों के ऊपर कानून को गुमराह करने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है संस्था अध्यक्ष ने कहा नवाबगंज क्षेत्र में भले ही किसी की सरकार रही हो मगर आज तक ऐसी घटनाएं नहीं हुई है एक नई परंपरा की शुरुआत डाली जा रही है अभी तक नवाबगंज क्षेत्र में लव जिहाद जैसा शब्द नहीं आया था आज उस शब्द की आड़ में लोगों को भय और आतंक के साए में जीने पर मजबूर किया जाता है संस्था अध्यक्ष ने कहा कि उस रात थाने में संस्था अध्यक्ष स्वयं मौजूद थी क्षेत्र के विधायक व उनके साथियों से संस्था ने पूछा था कि यह लव जिहाद की घटना किस तरह से घटी थी कौन थी वह लड़की कौन थे वह लड़के जो ले जा रहे थे कौन था वो ऑटो इसके बारे में सभी भाजपाइयों ने कहा हमें नहीं पता जब किसी को कुछ पता नहीं है तो उसे लव जिहाद का नाम कैसे दे दिया गया और लव जिहाद के नाम पर एक निर्दोष पत्रकार को पूरा नवाबगंज जानता है और एक शिकंजी बेचने वाले गरीब मजदूर को भी मारा गया इतना आतंक फैलाया जा रहा है इससे पूर्व भी कई प्रकार की छिटपुट घटनाएं हो चुकी हैं आतंक को समाप्त करने की नवाबगंज को भयमुक्त करने की मांग को लेकर संस्था ने उप जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि पुलिस प्रशासन बिना किसी दबाव के सही कार्यवाही करें अगर उस पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो पैनी नजर सामाजिक संस्था धरने पर बैठने पर मजबूर होगी अध्यक्ष ने यह भी बताया के इस पत्र की प्रतिलिपि पूरे जिले में समस्त अधिकारियों को भेजी गई है जिलाधिकारी आईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमिश्नर बरेली क्षेत्राधिकारी पुलिस नवाबगंज सभी अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया उसका संज्ञान दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में नवाबगंज में कोई ऐसी दिल दहला देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ना घटे यह चेतावनी है सभी को अवगत कराया है अगर भविष्य में कोई ऐसी घटना घटती है तो उसके लिए पूरे जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।