बड़ी खबर
नाड़ोल में पिस्टल की नोक पर हुई घटना की पूरी खबर देखिए मालिक की जुबानी
रानी पाली
बिना नंबर की सफेद रंग की स्कार्पियो में आए बदमाशों ने नाडोल में एक ज्वेलर का बैग लूटने का प्रयास किया लेकिन ज्वैलर ने उनका हाथ पकड़ लिया बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ज्वैलर को डराने का प्रयास किया युवक का आरोप है कि उन्होंने दो फायर भी किए लेकिन उसे गोली नहीं लगी इसी दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पत्थर फेंके स्कॉर्पियो का कांच फोड़ दिया इस दौरान बदमाश गाड़ी तेज रफ्तार से भगा कर फरार हो गए ।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है इसी को लेकर दुकान मालिक ने रानी थाना अंतर्गत नाडोल चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है तो वही रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी हैं
यह था पूरा मामला पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल गांव में रूप मुनि तिराहे पर सीरवी ज्वेलर्स शॉप आई हुई है शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे हमेशा की तरह पदमपुरा हाल निवासी थाना राम पुत्र मांगीलाल सीरवी दुकान पर लॉक लगा रहा था उसी दौरान उसका बैक बाइक पर पड़ा था इस दौरान अचानक बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो से एक दो युवक नीचे उतरे तथा बाइक पर रखे बैग लेकर भागने लगे ऐसे में थाना राम ने युवक का हाथ पकड़ लिया एक बदमाश ने पिस्टल दिखा कर डराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का शोर सुनकर वह भाग खड़े हुए।
बाईट
ज्वेलर्स दुकानदार
रिपोर्ट
सुरेश पंवार
पाली।