कीमती सामान नगदी सहित लाख रुपयों पर चोरों ने किया हाथ साफ।
गोंदलामऊ/ सीतापुर।
सीतापुर जनपद थाना सदना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती दे रहे चोर कुछ दिन पूर्व ताबड़तोड़ चोरियां हुई उनका खुलासा तो दूर की बात बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के 2 घरों से लाखों की नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ित गृह स्वामियों ने थाने में तहरीर देकर चोरी के खुलासा किए जाने की मांग की है पीड़ितों का कहना है कि अभी तक आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है लोगों ने संदना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।
इस दौरान पीड़ितों के चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना इलाके के चंद कदम पर स्थित रामगढ़ मोड से संतोष कुमार पुत्र कन्हैयालाल के यहां से बीती रात चोरों ने घर दो सोने के माला, दो लाकेट वाले तीन जोड़ी मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, 4 लाख की नगदी लेकर चोर फरार हो गए।
धटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई जब बक्शा उलझा पड़ा था। अलमारी का लॉक तोड़कर कीमती वह सामान व नकदी लेकर चोर फरार हो गए।
वहीं दूसरी वारदात संदना कस्बे में ही गुनीराम गुप्ता पुत्र भगौती प्रसाद के घर में हुई।
ग्रह स्वामी के मुताबिक घर में रखी 42 हजार की नकदी , एक सोने की जंजीर, एक जोड़ी झाला सोने के, जेवरी पायल, एक सोने की अंगूठी, एक हार सोने का उठा ले गये। जब ग्रह स्वामी की पत्नी को कुछ आवाज आई तो तब तक चोर फरार हो गए पीड़ित गुनीराम गुप्ता ने मामले के नामजद तहरीर दी है। सीतापुर से राहुल तिवारी की रिपोर्ट