जिले में 29 केंद्रों पर आयोजित हुई मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2021
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 आज 19 जून 2022 को बालाघाट जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई । इस परीक्षा में बालाघाट जिले के 29 केंद्रों पर 10 हजार 401 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा की प्रथम पाली में 7382 परीक्षार्थी शामिल हुए और 3019 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 7341 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3060 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार नकल रोकने व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।