*थाना मिर्जापुर व खनन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बडी कार्यवाही,*
शहजहापुर से शिवम कुमार की रिपोर्ट
*अवैध खनन करने पर 02 जेसीबी,05 ट्रेक्टर,02 डम्पर,06 मोटरसाइकिल सीज, 16 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन मे अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही मे थाना मिर्जापुर पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कडी कार्यवाही की गयी ।*
*दिनांक 18.06.22 को संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ढाई रोड स्थित सुनील कुमार के भट्टे पर औचक छापेमारी कर अवैध खनन करते हुए मौके से 02 जेसीबी, 05 ट्रेक्टर ,02 डम्पर को पकडे जाने पर सीज किया गया तथा इसके अतिरिक्त मौके पर मौजूद 06 मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया । अवैध खनन मे संलिप्त 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना मिर्जापुर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।* ब्यूरो रिपोर्ट शिवम दीक्षित शाहजहांपुर