नपा चुनाव:- साफ होने लगी चुनावी मैदान की तस्वीर

0
269

आखिरकार कांग्रेस ने जारी कर ही दी उम्मीदवारों की सूची जारी, सिद्धार्थ मलैया की टीम के भी घोषित हुए प्रत्याशी

यहां भाजपा के एक उम्मीदवार का फॉर्म हुआ निरस्त

दमोह
नगरपालिका चुनावों को लेकर चल रही कश्मकश के बीच अब चुनावी मैदान की स्थिति साफ होने लगी है। अपने उम्मीदवारों के चयन में सबसे पीछे चल रही कांग्रेस ने अंततः सोमवार रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। वहीं दूसरी ओर भाजपा से इस्तीफा देकर भाजपा के समीकरण बिगाड़ने अपनी टीम के साथ मैदान में उतर रहे सिद्धार्थ मलैया ने भी 39 वार्डों में से 27 वार्डों में उनके समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब चुनावी मैदान में मतदाताओं को उम्मीदवारों के चेहरे और उनकी पार्टियां साफ हो रही है।

भाजपा के एक उम्मीदवार का फॉर्म हुआ निरस्त

चुनावी मैदान में उम्मीदवारों की घोषणा में सबसे आगे चल रही भाजपा को सोमवार को एक झटका लगा, जब उसके सिविल वार्ड 1 से महिला उम्मीदवार संगीता संतोष पाटकार का फॉर्म स्कूटनी के दौरान निरस्त हो गया। सामने आई जानकारी में बताया जा रहा है की उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश का था और मध्य प्रदेश का जाति प्रमाण पत्र ना होने के चलते उसे निरस्त किया गया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि उक्त उम्मीदवार के स्थान पर चंद दिनों पूर्व कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई शालिनी सिंह को भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती है। यदि ऐसा होता है तो फिर इन आरोपों को बल मिलेगा कि कांग्रेस से आ रहे दल बद्लुओं को भाजपा प्राथमिकता दे रही है

कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची

टीम सिद्धार्थ के समर्थित प्रत्यासी

और अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here