उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में से मृतको के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मरने वाले पांचों लोग रामनगर उत्तराखंड के बताए जा रहे है ।कार को उल्टी दिशा में होने कारण हुआ हादसा ।
म्रतक
1 शकील अहमद पुत्र इब्राहिम उम्र 32 निवासी भवानी गद्दा रामनगर।
2 मुज़म्मिल पुत्र तसब्बर उम्र 36निवासी छप्पर वाली गली रामनगर
3 मोहम्मद ताहिर उम्र 40 निवासी रेलवे पड़ाव कालोनी रामनगर
4 मोहम्मद इरफान उम्र 38 निवासी रेलवे पड़ाव,रामनगर
5,मोहम्मद फरीद पुत्र ओवैदुरह्मान उम्र 35 इंद्रानगर रामनगर