HomeMost Popularबहेड़ी मे योग दिवस में योगा करने में लोगो ने बढ़चढ़ कर की हिस्सेदारी

बहेड़ी मे योग दिवस में योगा करने में लोगो ने बढ़चढ़ कर की हिस्सेदारी

योग दिवस में योगा करने में लोगो ने बढ़चढ़ कर की हिस्सेदारी

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट

बहेडी।
करो योग रहो निरोग के अंतर्गत अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को नगर के केसर इंटर कॉलेज में अध्यापक इंदरजीत बग्गा ने योगा कराया इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर तो निरोग रहता है ये दिनचर्या हम सभी को प्रतिदिन सुबह करना चाइए क्योंकि आजकल खाने पीने की चीज़ें सभी मिलावटी है हम लोग योग करते है जिससे शुगर,हार्ड, अपंगता जैसी भयंकर बीमारियों से लोग ग्रस्त है सभी को प्रितिदिन दस से पंद्रह योगा अभ्यास के लिए अपना समय अवश्य निकाले इसके अलावा अन्य निजी संस्थानों में भी योग अभ्यास कराया गया इसके अलावा कोतवाली, रेलवे स्टेशन,मंडी समिति, तहसील, ब्लॉक में भी लोगो ने सुबह जल्दी पहुँच कर योग दिवस पर योगा कर अपनी भागीदारी सुनिचित की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular