** रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा**
–वारिसान प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली अंतगर्त सदर तहसील के लेखपाल उत्कर्ष वर्मा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरसल आपको बतादे कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी के गांव देवकली निवासी पीड़ित सुखपाल सिंह पुत्र स्व. श्रीराम स्वरूप सिंह ने बताया कि उनके पिता की जनवरी में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसकी जांच आरोपी लेखपाल उत्कर्ष वर्मा के पास आई थी। आरोपी लेखपाल उत्कर्ष वर्मा ने वारिसान प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन टीम से की थी। जिसके बाद आज एंटी करप्शन टीम के द्वारा आरोपी लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए एक योजना बनाई गई। जिसके तहत आज एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल उत्कर्ष वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि आरोपी लेखपाल उत्कर्ष वर्मा की बेहटा गांव में तैनाती थी। फिलहाल एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर चौक कोतवाली ले गई है। जहाँ उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।