ब्रेकिंग न्यूज
सीतापुर के नैमिशारणय के 88 हजार 33करोड़ देव की तापो भूमि में आज 21 जून को चक्र तीर्थ के घाट पे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया चलिए बताते चले क्या है योग करने का महत्व
दरअसल, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की वजह यह है कि, 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. साल के इस दिन सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा देर तक धरती पर रहती हैं, जिसको प्रतीकात्मक रूप से मनुष्य के स्वास्थ्य और जीवन से जोड़ा जाता है. सदियों से माना जाता है कि योग करने से लम्बी उम्र होती है और सारे रोग योग से निकल जाते है सीतापुर राहुल तिवारी की रिपोर्ट