HomeMost Popular*नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सभासद व विश्व हिंदू परिषद के नगर...

*नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सभासद व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर का पुत्र मोनू राठौर बकरा चोरी कर बेचने जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

**मो,9412463163*

*नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सभासद व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर का पुत्र मोनू राठौर बकरा चोरी कर बेचने जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां नगर के ही मोहल्ला मिर्धन में रहने वाला रिजवान पुत्र शाकिर उद्दीन के घर के सामने घूम रहा कुर्बानी का बकरे को नगर के मोहल्ला पारा के कुछ लोगों ने चोरी करके अपने घर में बांध लिया वही रिजवान व परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया वही पता लगा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से कटरा पशु बाजार में बिक्री हेतु ले जा रहे थे तभी रिजवान और उनका भाई इरफान भी बकरा ढूंढते ढूंढते ग्राम पचौनी की तरफ पहुंचे तो रिजवान ने देखा कि दो लोग मोटरसाइकिल पर बैठाकर बकरे को ले जा रहे थे वही रिजवान ने बकरा चोरों को अपनी मोटरसाइकिल दौड़ाकर पकड़ लिया चोर मोहल्ला परा साईं मंदिर के पास के थे वही रिजवान ने बकरे की जानकारी ली तो दोनों चोर रिजवान व उनके भाई को गाली गलौज मारने को लिपट गए लेकिन रिजवान ने अपना बकरा अपने कब्जे में ले लिया वही रिजवान के भाई ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया वीडियो देखकर पुष्टि हुई की नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सभासद व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर का पुत्र मोनू राठौर है वीडियो बनाते देखकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले वही रिजवान ने फरीदपुर कोतवाली में शिकायत तहरीर दी है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular