उत्तर प्रदेश
जिला शाहजहांपुर
संवाददाता सौरव सिंह
आपको बाते चले **कैबिनट मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर किया शुभारंभ**
–एक छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं : डॉ. नमिता सिंह
शाहजहांपुर। हांडा कॉलोनी व मेजबान होटल के रोजा में प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन केबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सेंटर संचालक डॉ. नमिता व डॉ. अमित सिंह ने सुरेश खन्ना को बताया कि एक छत के नीचे ही नेचुरोपैथी, आयुर्वेद पंचकर्म, कोलोन थेरेपी, वेट लॉस, स्किन और फिजियोथेरेपी की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अब शाहजहांपुर की जनता को लखनऊ, दिल्ली आदि शहरों में नही जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य संबंधी ये सेवाएं यहां उपलब्ध होंगी। इस मौके पर ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद चन्द्र सेठ, मीरा सेठ, विकास कपूर, अनिल सिंह चौहान, राजकमल वाजपेयी, मोहित सिंह, विम्मी सैनी, आनंद वर्मा, नीता सिंह, स्तुति गुप्ता, मोनिका मेहरोत्रा, दीप पंडित, भरत, सरोज, सुमन, किशोर गुप्ता, अनुज देव गुप्ता, तराना जमाल, डॉ. सुशील मिश्र, डॉ. एके सिंह, वीना सिंह, अभिनय गुप्ता, शाहनवाज खान, संजय अग्रवाल, निर्मल सैनी, आशीष, रवि मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।