हिंदू जागरण मंच जनपद शाहजहांपुर द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में आज कलेक्ट्रेट में जा कर दिया ज्ञापन।
शिवम् दीक्षित की रिपोर्ट।
हिंदू जागरण मंच जनपद शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष दुर्गेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंचे।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश चंद्र मिश्रा ने कहा आजकल टीवी डिबेट शो में एवं सोशल मीडिया पर तथा गैर हिंदू संगठनों के नेताओं द्वारा हिंदू देवी देवताओं का पूजा पद्धति पर तथा हिंदू संस्कारों पर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं।
जिससे हिंदू जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं। हिंदू जागरण मंच ऐसे कृतियों की घोर निंदा करता है तथा महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करता है कि हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बनाया जाए जिससे कि हिंदू विरोधी संगठन दोबारा ऐसा ना कर सकें उपरोक्त कृत्य करने वालों को रोका जा सके तथा हिंदुओं का सम्मान सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर तमाम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।