शहीइद हुसेन की रिपोर्ट
*दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत विभाग में मचा हड़कंप मौके पर आला अधिकारी मौजूद*
प्रयागराज जनपद के एक सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिले के नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा अतुल सिंह का शव उनके आवास के वाशरूम में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
*किराए के मकान में रह रहे थे दारोगा*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदौली जिले के रहने वाले अतुल सिंह पुलिस विभाग में दारोगा थे। वर्तमान में वह प्रयागराज के गंगापार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज चौराहे पर अतुल सिंह किराए के मकान पर रहते थे। जिस मकान में वे रहते थे, वह रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है।
*लोगों ने पुलिस को दी मौत की सूचना*
शनिवार की सुबह दारोगा अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान के वाशरूम में उनका शव मिला है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी है। दारोगा की मौत की जानकारी होने पर लोग हैरान हो गए। कुछ ही देर में नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल पुलिस ने किया। कुछ ही देर बाद एसएसपी अजय कुमार एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल सीओ सोरांव के साथ अन्य थाने की भी पुलिस पहुंची।
वहीं, फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड भी पहुंच गया। जहां दारोगा की लाश मिली, उस स्थान को लगभग सील कर दिया गया है। पुलिस ने गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग मिलने की जानकारी नहीं है।