Slug- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत ,परिवार में मचा कोहराम।
Report Shahid Ansari
Place-Bareilly
Anchor – बरेली में एक व्यक्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज पुलिस वाहन की तलाश में जुटी।
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मदनापुर निवासी हसन अली गांव गांव जाकर महिलाओं से साड़ियों पर जारी कारचोवी का काम करता था। दोपहर के समय मृतक अपनी बाइक से गांवों से साड़ियां इखट्टी करने जा रहा था जैसे ही बाइक सवार व्यक्ति गुलड़िया मार्ग पर भूला भकावा गांव के पास पहुंचा तो सामने से आते वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन को उसका चालक लेकर फरार हो गया दुर्घटना के बाद बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था।राहगीरों ने घायल को देख पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी युवक की मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया,मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी।