सीतापुर
आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त
दिनांकः-26.06.2022
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सदरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.06.2022 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर *आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति (कुल चार अदद मकान, 01 अदद धर्मकांटा, 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद ट्रैक्टर एवम् करीब 13 बीघा कृषि योग्य जमीन) को थाना सदरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये ( 1,75,00,000/- रू0) आंकी गयी है।*
अभियुक्त 1.नौमीलाल यादव पुत्र नत्थाराम यादव निवासी मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों 1.पवन उर्फ सरोज कुमार यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2.हरेश कुमार पुत्र नत्थाराम यादव निवासी मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 3.सुरेश चन्द्र पुत्र शत्रोहनलाल निवासी मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्तगण 1.नौमीलाल यादव 2.पवन उर्फ सरोज कुमार यादव 3.हरेश कुमार 4.सुरेश चन्द्र उपरोक्त इसके सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्तगण मारपीट, हत्या व आमजनमानस में भय उपत्पन्न करने आदि में लिप्त हैं, जिनके विरुद्ध इस संबंध में जनपद सीतापुर में अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत है। अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्तों के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान संपत्ति खरीदीं/निर्मित की जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्तों एवम् उनके परिवारीजन/सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।
जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त नौमीलाल, पवन उर्फ सरोज, हरेश कुमार, सुरेश चन्द्र उपरोक्त की निम्न संपत्तियों को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।
अभियुक्त नौमीलाल, पवन उर्फ सरोज, .हरेश कुमार, सुरेश चन्द्र उपरोक्त की कुर्क/जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण
क्र.सं सम्पत्ति धारक का नाम/पता सम्पत्ति का विवरण अनुमानित कीमत
1. नौमीलाल यादव पुत्र नत्थाराम यादव निवासी मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर ग्राम संसारपुर में 14 बिसुवा प्लाट पर निर्मित कराये गये एक अदद धर्म कांटा (यादव कम्प्यूटराइज्ड धर्म कांटा के नाम से) रू0 18,50,000/-
ग्राम मीरनगर में एक किता पक्का मकान दो मंजिला करीब 1500 वर्ग फिट रू0 40,00,000/-
एक अदद मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिनम न0 up34bj9915 रू0 60,000/-
एक अदद ट्रैक्टर आयसर न0 UP34BC7903 रू0 6,00,000/-
ग्राम मीरनगर में पौने 4 बीघा खेती योग्य जमीन रु0 16,00,000/-
2. हरेश कुमार पुत्र नत्थाराम निवासी ग्राम मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर। एक किता मकान 1200 वर्ग फिट का निर्माण रू0 26,00,000/-
एक किता हीरो होण्डा मो0सा0 नं0 यू0पी0 34 ए0एल0 5514 रू0 60,000/-
ग्राम मीरनगर में 0.494 हे0 कृषि योग्य सवा 06 बीघा जमीन रू0 30,00,000/-
3. सुरेशचन्द्र पुत्र शत्रोहनलाल निवासी ग्राम मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर। एक किता मकान 600 वर्ग फिट का मकान का निर्माण रू0 11,00,000/-
ग्राम मीरनगर में 0.274 हे0 कृषि योग्य सवा 3 बीघा जमीन रू0 16,50,000/-
4. पवन उर्फ सरोज कुमार पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम मीरनगर मजरा संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर। ग्राम मीरनगर में एक निर्मित मकान 500 वर्ग फिट रू0 9,80,000/-
योगः रू0 1,75,00,000/- (एक करोड़ पचहत्तर लाख रुपये)
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त नौमीलाल का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 206/18 धारा 354 भादवि थाना सदरपुर सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 079/22 धारा 323/504/506/302/307/325 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 154/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना सदरपुर सीतापुर।
अभियुक्त पवन उर्फ सरोज, हरेश, सुरेश का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 079/22 धारा 323/504/506/302/307/325 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 154/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना सदरपुर सीतापुर।