HomeMost Popular# 01.12 लाख रुपये की शराब जप्त #

# 01.12 लाख रुपये की शराब जप्त #

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में

01.12 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त

     आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 24 से 26 जून 2022 तक आबकारी विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर 01 लाख 12 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की है।

     जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि अवैध शराब  रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर 24 जून को ग्राम रट्टा में छापामारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम रट्टा मे नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 14 बोरियों  मे भरा हुआ लगभग 420 किलो महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पँजीबद्ध किया गये हैं।  रट्टा में जब्त महुआ लाहन की कीमत 29 हजार 400 रुपये है। 25 जून को ग्राम आमगांव मे नाला किनारे अलग अलग स्थानों से 30 डिब्बों  मे भरा हुआ लगभग 600 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पँजीबद्ध किया गया है। आमगांव में जब्त महुआ लाहन  की कीमत 42 हजार रुपये है । आज 26 जून को ग्राम जागपुर के जँगल मे अलग अलग स्थानों से 5 ड्रमों मे भरा हुआ लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 40 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण पँजीबद्ध किये गये । जब्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत 41 हजार रुपये है । इस प्रकार तीन दिनों में कुल 01 लाख 12 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की गई है।

     इस कार्यवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular