HomeMost Popularजिले के चार विकासखंड में हुआ 81.48 प्रतिशत मतदान

जिले के चार विकासखंड में हुआ 81.48 प्रतिशत मतदान

जिले के चार विकासखंड में हुआ 81.48 प्रतिशत मतदान

     मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में 25 जून 2022 को बालाघाट जिले के चार विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की गई है और मतदान दलों द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में मतदान सामग्री वापस जमा कर दी है। प्रथम चरण के इस निर्वाचन में जिले के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान किया है। इन चार विकासखंड में मतदान का प्रतिशत 81.48 रहा है। विकासखंड वार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है—

क्रमांक विकासखंड का नाम मतदान केन्द्रों की संख्या पुरूष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता मतदान का प्रतिशत
1 बैहर 147 29935 31309 61244 77.79%
2 परसवाड़ा 151 32547 33801 66348 78.81%
3 वारासिवनी 210 51937 52471 104408 83.29%
4 खैरलांजी 204 51197 50864 102061 83.83%
  योग 712 165616 168445 334061 81.48%

     प्रथम चरण में विकासखंड बैहर में 257 पंच, 52 सरपंच, 16 जनपद पंचायत सदस्य एवं 02 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। बैहर विकासखंड में 585 पंच एवं 02 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। इसी प्रकार परसवाड़ा विकासखंड मे 280 पंच, 56 सरपंच, 16 जनपद पंचायत सदस्य एवं 02 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। परसवाड़ा विकासखंड में 561 पंच एवं 01 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। वारासिवनी विकासखंड में 495 पंच, 60 सरपंच, 22 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। वारासिवनी विकासखंड में 575 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। खैरलांजी विकासखंड में 539 पंच, 62 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 03 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ है। खैरलांजी विकासखंड में 549 पंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।

     द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

     विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को, द्वितीय चरण की मतगणना 4 जुलाई को तथा तृतीय चरण की मतगणना 11 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण कार्य तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की 14 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण के लिए 14 जुलाई प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 15 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular