HomeMost Popularअपराधिक कृतियों के द्वारा लगभग 31लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की हुई...

अपराधिक कृतियों के द्वारा लगभग 31लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की हुई कुर्क कर जप्त की गई

सीतापुर
आपराधिक कृत्यों से अर्जित लगभग इकत्तीस लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क/जब्त
दिनांकः-27.06.2022
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेउसा व सकरन पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2022 को जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति (कुल 02 अदद पक्का मकान) को थाना सकरन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की कुल कीमत लगभग इकत्तीस लाख रुपये ( 31,00,000/- रू0) आंकी गयी है।

अभियुक्त 1.दिनेश गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी कस्बा व थाना सकरन जनपद सीतापुर 2.रामनरेश पुत्र शिवसागर निवासी ग्राम दुगाना थाना सकरन जनपद सीतापुर के माध्यम से आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी हैं। अभियुक्तगण 1.दिनेश गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी कस्बा व थाना सकरन जनपद सीतापुर 2.रामनरेश पुत्र शिवसागर निवासी ग्राम दुगाना थाना सकरन जनपद सीतापुर इसके सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्तगण शराब में मिलावट कर नकली टैग का प्रयोग करते हुए बिक्री करने का कारोबार करते हैं, जिनके विरुद्ध इस संबंध में जनपद सीतापुर में अभियोग पूर्व से ही पंजीकृत है। अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था। अभियुक्तों के पास इतनी पैतृक संपत्ति नही है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्पसमय में इतनी मूल्यवान संपत्ति खरीदीं/निर्मित की जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग एवम् उपभोग अभियुक्तों एवम् उनके परिवारीजन/सहयोगियों द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया।
जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में अभियुक्त दिनेश गुप्ता व रामनरेश उपरोक्त की निम्न संपत्तियों को पुलिस एवम् प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

अभियुक्त दिनेश गुप्ता व रामनरेश उपरोक्त की कुर्क/जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण
क्र.सं सम्पत्ति धारक का नाम/पता सम्पत्ति का विवरण अनुमानित कीमत
1 दिनेश गुप्ता पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी कस्बा व थाना सकरन जनपद सीतापुर कस्बा सकरन में स्थित एक अदद पक्का मकान 31,00,000/-
2 रामनरेश पुत्र शिवसागर निवासी ग्राम दुगाना थाना सकरन जनपद सीतापुर दुगाना में स्थित एक अदद पक्का मकान
कुल योग इकत्तीस लाख रुपये(31,00,000/-)

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त दिनेश गुप्ता व रामनरेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 463/2021 धारा 60A/63/72 आबाकारी अधिनियम व 420/467/468/471/272/273/255भा0द0वि0 व 51/63 कॉपीराइट एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर।
2.मु0अ0सं0 272/2022 धारा.2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सकरन जनपद सीतापुर।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular