HomeMost Popularविदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजनां 30 जून तक

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजनां 30 जून तक

पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 30 जून तक

किये जा सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

     पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश जाकर विशिष्ट क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के सुनहरे अवसर प्रदान करने की म.प्र. शासन की योजना है। पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 जून 2022 निर्धारित थी उसे बढ़ाकर अब 30 जून 2022 कर दिया गया है।

    सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती अंजनपा जैतवार ने बताया कि विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अब 30 जून 2022 तक पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है। विदेश अध्ययन के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं को ऑनलाईन आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी. एवं बैंक पास बुक आदि प्रस्तुत करना होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular