एंटी रैबीज वैक्सीन के 1557 इेजेक्शन उपलब्ध
कुत्ता या अन्य पशुओं द्वारा मनुष्य को काटे जाने पर रैबीज की बीमारी से बचाव के लिए तत्काल एंटी रैबीज वैक्सीन लगाना जरूरी होता है। जिले में 1557 एंटी रैबीज वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध रखे गये है।
एंटरी रैबीज वैक्सीन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 203, एवं सिविल सर्जन् बालाघाट के कार्यालय में 650, खैरलांजी में 190, बिरसा में 55, लालबर्रा में 40, परसवाड़ा में 73, कटंगी में 51, बैहर में 30,
रामपायली में 50, किरनापुर में 50, लामता में 130 एवं वारासिवनी में 70 इंजेक्शन रखे गये है।