ईट टू राईट चैलेंज पार्ट-02 अभियान में सभी अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 28 जून 2022 को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक, समिति के सचिव व सदस्यों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई । जिसमें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, विभागीय कार्यों की समीक्षा एवं विभिन्न विभागों में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन बनवाने में विभागों से समन्वय एवं ईट टू राईट चैलेंज पार्ट-02 के क्रियान्वयन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खाद्य सामग्री विक्रय के दौरान स्वच्छता, शुद्धता एवं हाईजीन को बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे ईट टू राईट चैलेंज पार्ट-02 अभियान में सहयोग करें। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उचित मूल्य दुकानों का पंजीयन कराने कहा गया । इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला जेल, नगर पालिका बालाघाट, आबकारी विभाग, जिला शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से उनके अंतर्गत संचालित खाद्य प्रतिष्ठान, कैंटीन, फुटकर व्यवसायी, खाद्य सामग्री तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूहों आदि का रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही जिले में संचालित रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई विक्रेता, बेकरी, डेयरी को हाइजीन रेटिंग प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया । हाइजीन रेटिंग थ्री-स्टार से कम प्राप्त होने पर दुकानों के सुधार होने तक लाइसेंस रजिस्ट्रेशन निलंबन के निर्देश दिए गए ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्री वाजिद मोहिब ने बताया कि जिन खाद्य सामग्री के व्यवसायियों का वार्षिक टर्न ओव्हर 12 लाख रुपये से अधिक है उन्हें लायसेंस लेना होगा और इसका शुल्क 02 हजार रुपये वार्षिक है। इससे कम वार्षिक टर्न ओव्हर वाले खाद्य सामग्री के व्यवसायियों को अपना पंजीयन कराना होगा। खाद्य सामग्री विक्रेताओं के पंजीयन की संख्या बढ़ाने के लिए बालाघाट में कालीपुतली चौक की चौपाटी, गुजरी एवं इतवारी में बैठने वाले सभी सब्जी, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं का पंजीयन कराने के लिए नगर पालिका बालाघाट के सहयोग से शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जायेगा।