HomeMost Popularविशेष पेंशन शिविरों का हुआ आयोजन

विशेष पेंशन शिविरों का हुआ आयोजन

कलेक्टर के निर्देश पर पांडूतला एवं

घुईटोला में विशेष पेंशन शिविरों का हुआ आयोजन

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ द्वारा 25 जून को बैहर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कटंगी, घुईटोला का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्यायें भी बताई भी और उनके निराकरण के लिए कार्यवाही करने का आग्रह किया था। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्रामीणों को इसके लिए शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया गया था। कलेक्टर डॉ मिश्रा के निर्देश पर 27 जून को ग्राम घुई टोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया है। इसी कड़ी में 28 जून को ग्राम घुईटोला एवं पांडूतला में विशेष पेंशन का आयोजन किया गया।

कलेक्टर डॉ मिश्रा के निर्देश पर 28 जून को जनपद पंचायत बैहर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी एल मरावी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री प्रितेश पटले, क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक की मौजूदगी में गढी क्षेत्र की दुरस्थ ग्राम पंचायत पाण्डूतला एवं घुईटोला में विशेष पेंशन शिविरों का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री जन कल्याण (सम्बल), कर्मकार कल्याण मण्डल योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

शिविर में ग्राम पंचायत पाण्डूतला में विभिन्न पेंशन योजनाओं के कुल 16 हितग्राही (प्रकरण) चिन्हित किये गये। जिसमें से 06 हितग्राही दिव्यांग पेंशन से संबंधित है। श्री सुखचंद उइके ग्राम पाण्डूतला जो दिव्यांग व्यक्ति है, प्रकरण समस्त दस्तावेजी करण के साथ तैयार कर ऑनलाईन दर्ज करवाया गया है। शेष 05 दिव्यांग जनों के चिकित्सा प्रमाण पत्र 29 जून 2022 दिन बुधवार को आयोजित मेडिकल बोर्ड बालाघाट में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने हेतु क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव को निर्देशित किया गया है। शेष 10 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही 03 दिवस के भीतर पूर्ण करने संबंधित पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव व सहायक सचिव को निर्देशित किया गया है। ताकि माह जुलाई 2022 से संबंधितों को पेंशन भुगतान सुनिश्चित हो सके।

इसी प्रकार ग्राम घुईटोला में प्रथम दृष्टया विभिन्न पेंशन योजनाओं के कुल 11 हितग्राही (प्रकरण) चिन्हित किये गये। जिसमें से 06 हितग्राही दिव्यांग पेंशन से संबंधित है। श्री रामेश्वर धुर्वे जो दिव्यांग व्यक्ति है, का प्रकरण समस्त दस्तावेजी करण के साथ तैयार कर तत्काल ऑनलाईन दर्ज करवाया गया है। शेष 05 दिव्यांगजनों के दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण पत्र 29 जून 2022 दिन बुधवार को आयोजित मेडिकल बोर्ड बालाघाट में बनवाने के लिए क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव को निर्देशित किया गया है। शेष 05 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही 03 दिवस के भीतर पूर्ण करने के लिए संबंधित पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव व सहायक सचिव को निर्देशित किया गया है। ताकि माह जुलाई 2022 से संबंधितों को पेंशन भुगतान सुनिश्चित हो सके।

ग्राम पंचायत पाण्डूतला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस के कुल 13 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत है, जिसमें मात्र 03 हितग्राहियों द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। शेष 10 हितग्राही द्वारा वर्तमान में आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नही किया गया है, क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव व सहायक सचिव को वर्षाकाल की स्थिति अनुसार शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करवाये के लिए निर्देशित किया गया है। ग्राम पंचायत घुईटोला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस के कुल 01 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत है, जो वर्तमान में प्रारंभ है।

मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत पाण्डूतला में कुल 04 लघु तालाब स्वीकृत है, जिनमें से 02 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 02 कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घुईटोला में मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 06 लघु तालाब स्वीकृत है, जिनमें से 03 पूर्ण हो चुके है एवं 03 कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। क्षेत्रीय उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव व सहायक सचिव को अधिक से अधिक श्रम आधारित कार्यों के तकनीकि स्वीकृति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही कार्य प्रारंभ कराये जा सके। ग्राम पंचायत घुईटोला के ग्राम कटंगी में स्थानीय लोगो से संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सचिव व सहायक सचिव को समक्ष में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular