*तिरोडी सब्जी बाजार मे थम नही रहा मोबाइल चोरो का आतंक*
तिरोडी-तिरोडी मे हर सोमवार लगने वाले साप्ताहिक सब्जी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है। सोमवार को यहां पर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोगों के मोबाइल लगातार चोरी किए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन भी लिए जाते हैं।
किन्तु आज तक एक भी मोबाइल पीड़ितों को पुलिस नही दिला पाई जून के महिने मे कम से कम 30 से 35 मोबाइल चोरी हो गये है किन्तु फिर भी चोर पुलिस पकड से बहार है इस सोमवार को भी सात लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए। थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बाजार में पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है फिर भी मोबाइल चोरो के हौसले बुलंद हैं इसके पूर्व में भी एक साथ 8 लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जहमत तो उठाई थी लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है। दरअसल सब्जी बाजार सप्ताह में एक बार बड़े रूप में सोमवार के दिन लगाया जाता है।जहाँ आस पास गाँव एव कटंगी से भी कई व्यपारी व्यापार करने आते है यहां पर शाम के समय सब्जी की खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट जाती है। इसी का फायदा मोबाइल चोरी करने वाली गैंग लोगो की जेब से मोबाइल के साथ साथ नगदी पर भी हाथ साफ कर रही है। पुलिस के द्वारा बाजार में न तो वाहनों की पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था बनाई जा रही है और न ही संदिग्धों की पहचान करने की जहमत उठाई जा रही है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोगों का कहना है कि लगातार बाजार से हो रहे मोबाइल चोरी में पुलिस जिम्मेदार है क्योंकि जिन आरक्षको की ड्यूटी बाजार में लगाई जाती है वो अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं कर रहे यदि पुलिस चुस्त रहती तो एक सप्ताह मोबाइल चोरी की घटना होने के बाद हर सप्ताह मोबाइल चोरी की घटना नही होती।
*सोमवार को जिला सहकारी बैंक में पैसे निकालने आए बुजुर्ग से 50,000 चोरी*
साप्ताहिक बाजार में हर हफ्ते होने वाली मोबाइल चोरी की घटना के साथ ही इस सप्ताह जिला सहकारी बैंक में आए बुजुर्ग से 50,000 की नकद रकम महिला गिरोह द्वारा चोरी कर वारदात को अंजाम दे दिया गया गया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई बावजूद इसके आज बुधवार कि शाम तक महिला चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है।
इनका कहना है
“पुलिस प्रयास कर रही है जल्द ही जिला सहकारी बैंक में बुजुर्ग से हुई चोरी एवं बाजार में हो रहे मोबाइल चोरी की घटनाओं का पता कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा”
माणिक मनी कुमावत
एस डी ओ पी कटंगी
तिरोडी से अमित जैन की खबर