देवरनिया । घर के बाहर खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को कुछ लोग उठा कर ले गय। परिजन खोजबीन करते हुए जंगल मे पहुंचे ।तो आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग गये। पुलिस ने इस मामले मे तीन के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली देवरनिया के मुंडिया जागीर के रहने वाली प्रभा देवी के मुताबिक उसका सात साल का लडका अपने घर के बाहर खेल रहा था।कि बीती शाम साढे सात बजे वही के रहने वाले राकेश,संजीव,सुभाष उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये।उसकी पुत्री ने अपने भाई को कुछ लोगों द्वारा ले जाते हुए देखा,और घर आकर सूचना अपनी मां को दी,महिला अपने परिवार के साथ अपने लडके को ढुंढने जंगल की तरफ गयी।तो आरपी बच्चे को छोड़कर भाग गये।
महिला का आरोप है,कि आरोपी उनके बच्चे के साथ अनहोनी कर सकते थे।बच्चा उस समय बेहोशी की हालत मे था।उसके गले व पैर मे चोट के निशान हैं।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने राजेश,संजीव,सुभाष के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बरेली के कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे। घर के बाहर खेल रहे सात वर्षीय बच्चे को कुछ लोग उठा कर ले गय।
RELATED ARTICLES