ड्यूटी ना मिलने से होमगार्ड परेशान डीएम को सौंपा सौंपा ज्ञापन
बरेली दामोदर पार्क में इकट्ठा होकर होमगार्ड लोगों ने धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन आपको बता दें ट्रैफिक होम गार्डों को ड्यूटी पर ना लगाए जाने से होमगार्ड परेशान है जिसकी वजह से बरेली के सभी होमगार्डों ने एकत्र होकर आज दामोदर पार्क में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की जिसके बाद कलेक्टर ऑफिस पहुंचे जहां पर एसपी ट्रैफिक मौके पर पहुंचे और होम गार्डों को समझाते रहे कि तुम्हारी ड्यूटी लग जाएगी तुम लोग यहां से वापस लौट जाओ लेकिन होमगार्डों ने एसपी ट्रैफिक की एक ना सुनी और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए 1 घंटे तक कलेक्टर ऑफिस में खड़े रहे जिन्हें विभागीय लोगों के समझाने पर भी होमगार्डों ने किसी की एक न सुनी होमगार्डों का कहना है कि हमारी ड्यूटी आमद नहीं कराई जाती है जिससे हमें कहीं ड्यूटी नहीं दी जाती रही है और जब हम ड्यूटी को कहते हैं तो कहते हैं कि पहले ट्रेनिंग सर्टिफिकेट लाओ इसके बाद तुम्हें ड्यूटी दी जाएगी जब की जिंदगी हम लोगों ने इस होमगार्ड के पद पर भी गुजार दी अब हम कहां जाएं और हमारे बच्चे और हम लोगों का परिवार कैसे चलेगा बिना ड्यूटी होमगार्डों ने परेशान होकर दामोदर पार्क में इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें मौजूद रहे करीब डेढ़ सौ होमगार्ड थे होम गार्डों का कहना है कि हमें किसी तरह का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है और ना ही हमें ड्यूटी टाइम से दी जाती है हम सुबह 8:00 बजे से ऑफिस के बाहर खड़े रहे लेकिन हमारी ड्यूटी आमद नहीं कराई गई जिसकी वजह से मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा
बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट