उत्तर प्रदेश जिला बरेली संवाददाता
फय्याज खान
1200. ग्राम प्रधानों में से मात्र दो प्रधानों ने अपने अच्छे कार्य और एक्टिविटी के लिए कैबिनेट मंत्री एवं जिला अधिकारी महोदय के हाथ से पुरस्कार एवं सम्मान पत्र लिया
बरेली के जिला मजिस्ट्रेट शिवाकांत त्रिवेदी एवं कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने उमरिया सैदपुर खजुरिया की प्रधान लाडो इशरत पत्नी नसीम खानऔर ग्राम भरतौल के प्रधान प्रवेश कुंवारी पत्नी रीत राम को उनकी बेहतर एक्टिविटी और अच्छे विकास कार्य के लिए के लिए सम्मानित किया है बताते चलें जिले में 1200 प्रधान और बिथरी ब्लॉक में 74 प्रधानों में से सिर्फ इन्हीं को बेहतर कारगुजारी और अच्छे विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जब लाडो इशरत से हमारे संवाददाता ने पूछा कि यह सम्मान पाकर आपको कैसा लग रहा है तो उनका जवाब था मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है बरेली देखिए हमारे संवाददाता की यह खास रिपोर्ट