HomeMost Popularबरेली पीड़िता ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार वीडियो...

बरेली पीड़िता ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार वीडियो में सिपाही पर आरोप लगाया है

पीड़िता ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार वीडियो में सिपाही पर आरोप लगाया है

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी
किसी ने सच ही कहा है
साईया भैय कोतवाल तो हमें डर कहेका जि हा आपने विलकुल सही सुना जब थाने का इंचार्ज ही इस बात न समझ सके तो नीचे काम करने वाले सिपाही ही क्यू डरे। भला ऐसा एंक मामला सामने आया है यूपी के बरेली जिले के
थाना शीशगढ़ पुलिस ने लिए चालीस हज़ार, वही गांव के ही दूसरे युवक ने भी बताया कि मुझे भी जेल भेजने की धमकी देकर चालीस हज़ार लिए हैं थाना शीशगढ़ के गाव मानपुर चौकी पर तैनात एक सिपाही पर ग्रामीणों ने अबैध तरीके से रकम वसूलने का आरोप लगाया है
उन्होंने यह भी बताया है कि सिपाही काफी दबंग है और पीड़ितों को धमकी दी है की 2 से 4 दिन में तुम सबको जेल भेज दूंगा l
यह खबर हम तक पहुचायी है वहेड़ी से हमारे समवाददाता शाहिद अन्सारी ने

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular