सीतापुर /नैमिषारण्य
बी एस नल टॉवर चल रहा है बिजली के भरोसे
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवाएं सिर का दर्द बन चुकी हैं। ऊंचाई वाले नीमसर क्षेत्र में लंबे समय से संचार व्यवस्था बदहाल है। यहां स्थित टावर शो पीस बना हुआ है। इस क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ता बीएसएनएल मोबाइल से जुड़े हैं। इसके अलावा कई कार्यालयों में लैंड लाइन सेवाएं भी प्रभावित होने की सूचनाएं हैं। उपभोक्ताओं का कहना की यह नेटवर्किंग की बहुत ही परेशानी है और बिजली भी जब बिजली रहती है तब नेटवर्क आते है बिजली गुल नेटवर्क गुल्ल यह आय दिन नेटवर्क चले जाते है और कोई भी कर्म चारी अथवा अधिकारी नही देखने आते है कि क्या ससमस्या है
आदि गोमती गंगा के पास का जो इलाका है ऊंचाई पर स्थित है। यहां बीएसएनएल का मोबाइल टावर स्थापित है, इसके बावजूद सिग्नल नहीं आने के कारण लोगों को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग सिग्नल के लिए टावर के नीचे भी खड़े हो जाते हैं, तो भी बात नहीं हो पाती।
कई बार विभाग में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। नीमसर के अलावा कई और क्षेत्र में भी बीएसएनएल की सेवाएं सही तरीके से कार्य नहीं करतीं। इसके अलावा लैंड लाइन सेवाएं भी प्रभावित रहती हैं। इंटरनेट सेवाएं भी और नही मिल पा रही ऐसे में बी एस नल कनेक्शन पर कोई कैसे भरोसा करेगे की जो दावा कंपनी कर रही है कि सारी रात मुख्त में बात बी एस नल में अगर कोई पैसे भी डला ले तो वो ठीक से नही चला पाय गया सालो से खराब पड़ा बी एस नल टावर सही होने का नाम ही नही ले रहा है बात यह तक पहुच गई कि बी एस नल को छोड़ कर दूसरे नेटवर्क में जाना पसंद कर रहे है और कई लोग तो ऐसे तोड़ के फेक दिया है नाराज होकर ग्राहक का कहना है कि ऐसा नेटवर्क किस काम का जब बजली रहती है तब तक नेटवर्क रहता जब चली जाती है तो इमरजेंसी पे लग जाता है पैसे भी दलाओ और कोई काम भी नही होता है