HomeMost Popularबरेली यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न...

बरेली यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर विशाल सभा कर निकाली तिरंगा यात्रा

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मो,9412463163*

*बरेली यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर विशाल सभा कर निकाली तिरंगा यात्रा*

खबर जिला बरेली तहसील बहेड़ी के नगर पंचायत शीशगढ़ से है जहां पत्रकारों पर पड़ रहे अत्याचार को लेकर यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों में रोष है वही आपको बताते चलें शीशगढ़ के दो पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किए गए हैं जिसको लेकर आज यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने शीशगढ़ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का आयोजन पत्रकार मनीष शर्मा और दानिश अख्तर के द्वारा किया गया मीटिंग अध्यक्षता करते हुए यूनियन के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि आज पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है सच लिखने वालों को डराया जा रहा है और फर्जी मुकदमे लिख दिए जाते हैं वही मीटिंग का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ब यूनियन के सलाहकार मोबीन कैप ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है पत्रकार को सच दिखाने का अधिकार है हम पत्रकारों के अधिकार का हनन नहीं होने देंगे पत्रकारों ने मीटिंग के बाद थाने तक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें यूनियन के पत्रकार थाना शीशगढ़ में सीओ बहेड़ी से मिले और पत्रकारों ने दानिश अख्तर और मनीष शर्मा पर लगे फर्जी मुकदमा का विरोध दर्ज कराया पत्रकारों के मंडल प्रतिनिधि ने सीओ बहेड़ी से शिकायत कर बताया की शीशगढ़ पुलिस पत्रकारों का लगातार उत्पीड़न कर रही है जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह सूर्यवंशी के कड़े विरोध के बाद सीओ बहेड़ी ने आश्वासन दिया कि किसी पत्रकार को निर्दोष नहीं फसाया जाएगा सीओ बहेड़ी ने स्पेक्टर शीशगढ़ को निष्पक्ष जांच का आदेश दिया वही मीटिंग में जिले भर से शामिल रहे पत्रकार रविंद्र सिंह सूर्यवंशी, रिजवान सैफी, जुबेर खान, रियाज अली, मुन्ना सिंह, बृजेश मिश्रा, अरविंद गंगवार, फैजान समसी, श्रीपाल गोस्वामी, अख्तर खान ,वसीम खान, राहुल गंगवार ,मोबिन कैफ, दुर्गेश मौर्य, राय खान आदि पत्रकार मौजूद रहे। बरेली से रियाज अली जिला ब्यूरो चीफ

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular