*जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला आया सामने जहां तीन शातिर चोर सरकारी नल को ही उखाड़ ले गए***
*थाना रोजा पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरो को अवैध 315 बोर तमन्चा , चाकू मय चोरी के माल किया रंगेहाथ गिरफ्तार ।*
*दिनाँक 03/04.07.2022 को मिथुन पुत्र हुकुम ग्राम प्रधान निवासी जलालपुर थाना रोजा जनपद सूचना दी थी कि परी नमकीन फेक्टरी के पास लगा सरकारी नल गायब है किन्ही अज्ञात चोरो द्वारा नल उखाड कर चोरी कर लिया गया है ।थाना रोजा पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 500/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर अज्ञात चोरो की तलास मे घटनास्थ के आसपास सघन चेंकिग शुरु कर दी गई तब एक पल्सर मोटर साईकिल पर 03 लोग हाथो मे पाइप व अन्य एक बोरी पकडे हुये थे आते हुये दिखाई पडे हम लोगो ने घेर कर समय करीब 10.30 पकड लिया । सख्ती से पूछताछ पर पहले ने अपना नाम अरुण पुत्र वीरु निवासी हथौडा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र सोनपाल तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पुत्र वीरेन्द्र निवासी गण हथौडा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर बताया था तथा पहले व्यक्ति से एक नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दूसरे व्यक्ति अभिषेक से एक अवैध व नतीसरे व्यक्ति अजय से भी चाकू नाजायज बरामद हुआ था । अभि0गण से तीन पाइप, एक टोटी वाला पाइप नल की पूरी मशीन हैण्डिल सहित, लोहे का दो कौआ.रिन्च एक पाना रिन्च पाँच चाबी रिन्च एक शिकंजा एक जंजीर, एक नट बोल्ट व एक तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो नाजायज चाकू व एक पल्सर मोटर सायकिल न0 UP 27 A.D 6067 आदि बरामद हुया थे ।अभियुक्तगणो द्वारा ले जाया जा रहा सामान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित था । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*
ब्यूरो रिपोर्ट शिवम दीक्षित शाहजहांपुर