रिपोर्ट दीपक कुमार ,,आज दिनांक 04 जुलाई 2022 को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) युवा बरेली के पदाधिकारियों द्वारा भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी को अति शीघ्र रिहा करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम श्रीमान उपजिलाधिकारी नवाबगंज महोदय बरेली को एक ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) युवा मोर्चा के जिला प्रभारी बरेली सैय्यद आज़म अली, विधानसभा उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, भीम आर्मी के निवर्तमान विस्प्रभारी अमित सागर , आसपा वरिष्ठ नेता ओमेंद्र देव आर्या जी, शाकिर अली जी, नवाबगंज नगर अध्यक्ष वाहिद अंसारी , सैफ अली आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे जय भीम जय मंडल जय संविधान जय भारत। भीम आर्मी जिंदाबाद। आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद माननीय विनय रतन सिंह जिंदाबाद माननीय सुनील कुमार चित्तौड़ साहब जिंदाबाद माननीय अब्बास गाजी साहब जिंदाबाद माननीय गुलजार सिद्दीकी साहब जिंदाबाद।
सय्यद आज़म अली
जिला प्रभारी युवा मोर्चा आजाद समाज पार्टी (काशीराम ) बरेली
बरेली मेआजाद समाज पार्टी (काशीराम) युवा बरेली के पदाधिकारियों द्वारा भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी (
RELATED ARTICLES