रायसेन राकेश दुबे । प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते जिला रायसेन के सांची विधानसभा में 8 तारीख को चुनाव है जहा आज प्रशासनिक अधिकारियों ने
मतदान केंद्र चेकिंग की जिसके दौरान प्राथमिक शाला विशन खेड़ी तहसील रायसेन का स्कूल दोपहर 2:00 बजे बंद मिला प्राचार्य लापता कक्षा के दरवाजे में भी ताले लगे हैं सवाल ये उठता है कि आखिर शासकीय कर्मचारियों को इतनी लापरवाही बरतने की इजाजत कौन देता है सांची विधानसभा के रायसेन तहसील के ग्राम बिशन खेड़ी पंचायत के निसद्दीखेड़ा स्कूल का भी यही हाल रहा
रायसेन / मतदान केंद्र चेकिंग /लटके मिले ताले ज़िम्मेदार लापरवाह ?
RELATED ARTICLES