HomeMost Popularफरार अपराधी चैनसिंह पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित

फरार अपराधी चैनसिंह पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित

विजय निरंकारी सागर

सागर 5 जुलाई 2022
पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन श्री अनुराग ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत एक फरार अपराधी पर इनाम घोषित किया है।

अधिकृत जानकारी के अनुसार थाना जैसीनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 160/2022 धारा 376, 376(2)एम, 376(डी), 323, 294, 341, 506 भा.द.वि. 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)वी एससी, एसटी एक्ट के फरार अपराधी श्री चैनसिंह पिता रामसिंह लोधी उम्र 40 साल निवासी रमपुरा थाना जैसीनगर पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त फरार अपराधी की गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार इनाम राषि दी जायेगी। इनाम राषि की घोषणा इन प्रकरणों में अपराधी की काफी प्रयास के बाद भी आज दिनांक तक गिरफ्तारी संभव नहीं होने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक का मान्य होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular